DNALive24 Hindi: पुलवामा हमले के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की...
DNALive24 Hindi:
पुलवामा हमले के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की मंसा भी साफ तौर पर देखी जा रही है क्योंकि गुरुवार को सेना के काफिले पर हमले के तुरंत बाद यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
सर्वदलीय बैठक पर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया।
इससे साफ है कि राजनीतिक दल भी अपनी बातें इस बैठक में रखेंगे और सरकार की भी सुनेंगे इसके बाद आतंकी संगठनों पर बड़ी कारवाई संभव हो सकती है। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पुलवामा में सेना के काफिले पर हमले में 40 सेना के जवान शहीद हो गए थे इसके बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के खिलाफ देश में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोग पाकिस्तान पर कड़ी कारवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके मद्देनजर यह सर्वदलीय बैठक अहम माना जा रहा है।
COMMENTS